Omicron BF.7 ,कोरोना से चीन में हाहाकार ,भारत मे भी हाई अलर्ट

कोरोना से चीन में हाहाकार ,भारत मे भी हाई अलर्ट

Omicron BF.7 ओमिक्रोन का नया वैरियंट है ,जिसने चीन में तबाही मचा दी ।वँहा लोग मर रहे हैं और चीन आंकड़े बताने में डर रहा है।भारत सरकार हाई अलर्ट पर है।

Indian Government Announces ,New Rule

Omicron BF.7 ,कोरोना का नया वैरियंट

Corona

एक नया Covid-19 स्ट्रेन जिसने भारत में भी अपनी उपस्थिति दिखाई है। पिछले छह महीनों में भारत में अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रॉन BF.7 के स्ट्रेन के चार मामलों का पता चला है। अत्यधिक संक्रामक तनाव गुजरात (2) और ओडिशा (1) में बताया गया है। भारत की केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

“प्रारब्ध” सारे जन्मो के संचित कर्म का एक घटक है,

ओमिक्रोन BF.7 के लक्षण

ओमिक्रोन BF.7 के पांच लक्षण हैं कंजेशन, गले में खराश, खांसी, थकान और नाक बहना सबसे अधिक बताए गए और सामान्य लक्षण हैं। जोकि ठंड में सामान्य लक्षण है। भारत के प्रधानमंत्री ने जीनोम सेकुऍंसिंग करने की बात कही है –

नोट

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमिक्रोन का ये वैरियंट BF.7 बेल्जियम, चीन, डेनमार्क, नॉर्वे, फ्रांस, जर्मनी, भारत, मंगोलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका देखा गया है।

हिन्दू धर्म की संस्कृति अपने बच्चों को बताएं

बचने का उपाय

  • मास्क का प्रयोग करें
  • सार्वजनिक जगह पर जाने से बचें
  • booster डोज लगवाये
  • सर्वाधिक भीड़ से बचें
  • साफ सफाई रखें
  • हवाई सफर से बचें
  • संदिग्घ संक्रमित की ख़बर पास के अस्पताल को दे।
U ALL US

We're dedicated to giving you the very best of Experience.

Leave a Comment

error: Content is protected !!