Step-By-Step Guide To Create A Website On Blogger

आज कल हर कोई घर से ही काम करना चाहता है,ऐसे में अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉगर बन जाये तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज बहुत लोग ब्लॉग लिखकर पैसे कमा रहे हैं ,तो How to create Website in Blogger?

इस पोस्ट में आप जानेगे की ब्लॉगर पे अपनी वेबसाइट कैसे बनाते है। सच मानिये बहुत ही आसान है। आप बस दिए गए स्टेप फॉलो करके अपनी नई  वेबसाइट बना सकते हैं।  

सबसे पहले आप क्रोम ब्राउज़र  या कोई भी  ब्राउज़र ओपन करें  वहाँ आप address  bar  में blogger.com टाइप करें आपके सामने blogger.com  की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।अब – Create your Blog पे क्लिक करिये।

>अपने google account का use करके sign in करिए। अपने ब्लॉग के title का नाम टाइप करिये।

>अपने ब्लॉग के लिए URL का नाम टाइप करिये यही नाम आपकी वेबसाइट का बन जायेगा जो की blogger.com का सब डोमेन के साथ होगा । अगर आप अपना डोमेन name खरीद चुके हैं तो बाद में उसे सेटिंग में जाके उसे ऐड कर सकते हैं, तब आपकी वेबसाइट आपके डोमेन name के साथ show होगी।

>url name टाइप करते ही आप के सामने आपकी वेबसाइट का dashboard खुल जायेगा।

>यहाँ आप अपने page customize करें या नए template डालके पेज को कस्टमाइज करें और आप नई पोस्ट पर क्लिक करके पोस्ट बनाके उसको पब्लिश कर देंगे।तो आपकी पोस्ट पब्लिश हो जाएगी और आप की वेबसाइट भी ऑनलाइन हो जाएगी।

पोस्ट कैसे लिखें ? अपना डोमेन name कैसे जोड़े? ये सब अगले पोस्ट में पढ़िए धन्यवाद आपको ये ब्लॉगकैसा लगा ये comment करके बतायें ।

U ALL US

We're dedicated to giving you the very best of Experience.

Leave a Comment

error: Content is protected !!