Protect Blog : How to Protect Blog Post?

blogging के दौर में पोस्ट हर कोई इंटरनेट पर लिखने लगा है। बहुत सारे ब्लॉग ,पोस्ट आपको एक ही टॉपिक पर मिल जाते है । ज्यादा ब्लॉग पोस्ट same कंटेंट same टाइटल के साथ देखने को मिलते हैं। ऐसा इसलिए होता है हम अपने पोस्ट पर कोई प्रोटेक्शन नहीं लगाते हैं। जिससे दूसरे ब्लोगर हमारा पोस्ट कॉपी कर लेते हैं। वो सिंपल राइट क्लीक करके पूरा का पूरा कंटेंट कॉपी कर लेते हैं।

ऐसे में ओरिजनल पोस्ट writer की मेहनत बेकार हो जाती है और बहुत सी प्रॉब्लम create हो जाती हैं। ऐसे में How to Protect Blog Post? अपने ब्लॉग, पोस्ट को प्रोटेक्ट करें।

इससे बचने के लिए आपको एक आसान तरीका इस पोस्ट के माध्यम से पता चलेगा।

आपको कुछ नहीं करना बस एक प्लगइन वर्डप्रेस में install करना है बस आप का कंटेंट सेफ हो जायेगा। बहुत काम का है ये प्लगइन और इसका नाम है W P content copy protection & no right click .

इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको वर्डपेस पैनल जाना होगा। फिर plugin में जाकर Add New Plugin पर क्लीक करके उसमे W P content copy protection & no right click टाइप करना होगा आप के सामने W P content copy protection & no right click आ जायेगा।

इसको इनस्टॉल करके activate कर दीजिये। बस ये काम करने लगेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!