Understanding Hepatitis A: Causes, Symptoms, and Prevention

हेपेटाइटिस A लीवर की बीमारी  है ये घातक बीमारी है ये लीवर को बीमार करने लगती है और लीवर में सूजन आने लगती है ।कुछ लोग जिगर की विफलता से अत्यधिक पीड़ित हो जाते हैं और उन्हें प्रत्यारोपण की आवश्यकता हो सकती है।

ये बीमारी हेपेटाइटिस A वायरस  के कारण होता है।ये वायरस  दूषित पानी या दूषित भोजन या दूषित व्यक्ति के संपर्क में आने से या संक्रमित के साथ यौन सम्बन्ध बनाने से होता है ।

दूषित फल, सब्जियां, या अन्य खाद्य उत्पादों का सेवन करना ,दूषित पानी व उस पानी से  बनी बर्फ खाने से बचे ताकि ये वायरस आपको संक्रमित न कर सके


हेपेटाइटिस A के लक्षण

पीलिया,आँखों तथा त्वचा का रंग पीला होना,पेट दर्द,भूख न लगना,जी मिचलना,थकान,बुखार तथा दस्त आदि लक्षण हैं तो समझ जाइये कि व्यक्ति हेपेटाइटिस A वायरस से संक्रमित हो चुका है और उसे इलाज की जरूरत है।
अपने आप को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हेपेटाइटिस A का टीका लगवाये।

स्वच्छता का ध्यान रखें ये अत्यंत महत्वपूर्ण है।

U ALL US

We're dedicated to giving you the very best of Experience.

Leave a Comment

error: Content is protected !!