CORONA के तीन चरण

इस पोस्ट में हम कोरोना के तीन चरणों तथा कोरोना से लड़ने वाली दवाओं के बारे में जानेंगे ।जब हमे कोरोना से संक्रमण होता है –

1-नाक में संक्रमण

सबसे पहले कोरोना का संक्रमण नाक में होता है इसमे आपको बुख़ार नही होता है इस स्टेज को असिमटोमेटिक कहते हैं।

इस स्टेज का रिकवरी समय आधा दिन होता है

इस स्टेज में आप भाप और विटामिन C टेबलेट लें ।

2-गले मे संक्रमण

इस स्टेज में गले मे ख़राश हो जाती है ।गले मे ख़राश होने पर गुनगुने नमक पानी के साथ गरारे करने चाहिए।

इस स्टेज का रिकवरी समय 1 दिन का होता है।

गर्म पानी पीने में उपयोग करें ,नीम्बू पानी ले,बुख़ार होने पर पेरासीटामोल टेबलेट लें।ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टर से सम्पर्क करें और विटामिन B कॉम्प्लेक्स, विटामिन D तथा एंटीबायोटिक ले।

3-फेफड़ों में संक्रमण

कोरोना संक्रमण होने के 4 से 5 दिन बाद फेफड़ों में संक्रमण होना शुरू हो जाता है जिससे खाँसी तथा साँस लेने में दिक्कत होने लगती है।

इस स्टेज में पल्स ऑक्सीमीटर से अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें। साँस लेने वाले या ऑक्सीजन बढ़ाने वाले व्यायाम करिये,अगर जरूरत पड़े तो ऑक्सीजन सिलेंडर मगवायें तथा इनका उपयोग करें।

गरारा करें,गर्म पानी का उपयोग करें ,पेरासीटामोल टेबलेट लें।ज्यादा गंभीर होने पर डाक्टर से सम्पर्क करें और विटामिन B कॉम्प्लेक्स, विटामिन D तथा एंटीबायोटिक ले।

पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहिए अगर ऑक्सीजन लेवल 92 से कम हो जाये तो तुरन्त पास के स्वास्थ केन्द्र या अस्पताल में मरीज को भर्ती करायें।

Note

कोरोना वायरस का ph लेवल 5.5 से 8.5 तक होता है

तो हमको वायरस को खत्म करने के लिए वायरस की अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य पदार्थो का सेवन करना है।

इसलिए हमको नींबू, लहसुन,एवोकैडो,आम ,कीनू, पाइन एप्पल ,संतरा आदि विटामिन c युक्त फलो का सेवन करना चाहिए।

कोरोना के उपचार की दवायें

1-Paracetamol 500 mg
2-Ivermectin 12 mg 1 tab after dinner 5 days
3-Doxycycline 100 mg 2 two times a day
4-Prednisolone 20 mg 1 tab 5 day
5-Vitamin C Limcee
6-Vitamin D
7-Vitamin B Complex
8-Zinc tablet

घर पर कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक उपकरण


Pulse oximeter
Thermometer
Steamer

Leave a Comment

error: Content is protected !!