CORONA की जानकारी

इस पोस्ट में कोरोना सम्बंधित जानकारी दी जा रही है जिसे जानकर आप कॅरोना से जागरूक होंगें।

कोरोना के लक्षण

  1. बुखार सिर दर्द
  2. गला सूखना
  3. खाँसी होना
  4. साँस लेने में दिक्कत
  5. शरीर का बढ़ा तापमान
  6. बदन दर्द
  7. उल्टी ,दस्त

आदि लक्षण कॅरोना के देखे जा सकते है।कॅरोना की दूसरी लहर में कोरोना के नये-नये लक्षण भी देखे जा रहें है।जैसे लाल चक्कते पड़ना,होंठों का नीला पड़ जाना,साँस फूलना, जोड़ो में दर्द, दाद ,फंगस होना आदि लक्षण देखें जा सकते है

कोरोना महामारी में घर पर ये समान जरूर रखें

  1. थर्मामीटर
  2. पल्स ऑक्सीमीटर
  3. ऑक्सीजन सिलेंडर
  4. स्टीमर जार
  5. मेडिसिन

शरीर का बल्ड प्रेशर

शरीर का ब्लड प्रेशर 120/80 या 130/85 होना चाहिए।अगर आपका BP 140/90 है तो आपका BP बढ़ा हुआ है।और यदि आपका BP 150/95 है तो आपका BP बहुत ज़्यादा बढ़ा हुआ है ,यह आपकी सेहत के लिए ठीक नही आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए।

ऑक्सीजन लेवल

अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 95 से ऊपर है तो चिन्ता की कोई बात नही सबकुछ ठीक है। पर अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे आता है तो ये चिंता का विषय है ।ऐसी स्थित में जरूरी एहतियात बरते।

अगर आपका ऑक्सीजन लेवल 90 या 80 से नीचे जाए तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क कर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाये।

पल्स रेट

आपका पल्स रेट यदि 72 प्रति मिनट है तो ये पल्स रेट अच्छा है ।60 या 80 प्रति मिनट पल्स रेट भी मध्यम है।पर यदि आपका पल्स रेट 90 या 120 प्रति मिनट आ रहा है तो ये ख़तरनाक हो सकता है आपको शीघ्र डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

शरीर का तापमान

शरीर का तापमान चेक करने के लिए हम डिजिटल थर्मामीटर का उपयोग करते है यदि थर्मामीटर में 92 से 98.6 डिग्री तापमान आता है तो यह नॉर्मल है आप ठीक है ।पर यदि आपका तापमान 99/100/102 डिग्री आता है तब आपको तेज बुखार होता है ।ऐसी स्थित में प डॉक्टर से सम्पर्क करें।

HRCT या Chest CT Scan

कॅरोना इंफेक्शन के कारण ऑक्सीजन अब्सॉर्ब वाली या करने सांस लेने वाली थैलियों में सूजन को चेक करने के लिये HRCT स्कैन किया जाता है ।

इसकी सहायता से ये पता किया जाता है कि थैलियों में सूजन है या कफ है या उनमे पानी भर गया है ।

CT स्कैन करते समय फेफड़ो के पच्चीस भाग करके ये देखा जाता है कि फेफड़ो के कितने भाग इन्फेक्टेड हैं। यही देखकर CT स्कैन का स्कोर रीडिंग निकाली जाती है। जितना ज्यादा स्कोर उतना ज्यादा फेफड़ों में इंफेक्शन होता है जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है।

HRCT स्कैन टेस्ट में अगर स्कोर रीडिंग 0-8 आती है तो माइल्ड इंफेक्शन अगर HRCT रीडिंग 9-18 आती है तो मोडरेट इंफेक्शन और यदि HRCT स्कैन की स्कोर रीडिंग 19-25 आती है तो आपको सीवियर या गंभीर इंफेक्शन होता है ।

माइल्ड इन्फेक्शन दवाओं से ठीक हो सकता है पर अगर सीवियर इंफेक्शन हो तो ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के जरूरत पड़ जाती है ।

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लिए दवायें

  1. पैरासिटामोल टैबलेट
  2. बीटाडीन गोर्गल माउथवाश गुनगुने पानी के साथ
  3. विटामिन C टैबलेट
  4. Limcee 500 mg
  5. विटामिन B कॉम्प्लेक्स टैबलेट
  6. मल्टीविटामिन टैबलेट
  7. विटामिन D3
  8. जिंक टैबलेट
  9. भाप लें

ऊपर दी गई दवाई डॉक्टर से परामर्श लेकर ही इस्तेमाल करें।

U ALL US

We're dedicated to giving you the very best of Experience.

Leave a Comment

error: Content is protected !!