Corona डरा रहा है Sir…

दोस्तों अब कोरोना डरा रहा है ।चारो तरफ इतना शोर ,मौत के बढ़ते कदम से लोग डर कर रह रहे हैं।बहाना कोई हो लोग ख़त्म होते जा रहे है।डॉक्टर ,सरकार और तमाम व्यवस्था भी कुछ नही कर पा रही है।

वैक्सीनशन के इंतजार में हम सब असहाय खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं ।वैक्सीनशन पर भी सवाल उठ रहें हैं।

ऐसी महामारी जिसने सबकुछ हिला कर रख दिया है ।ऐसे और इन हालातों में आप जितना भी अपना ध्यान रख पाएं प्लीज रखें।

कोरोना को हल्के में बिल्कुल न ले ।जिन्होंने इसको हल्के में लिए वो हल्के होकर ऊपर चले गए।कोरोना ने किसी को नही बक्शा ,ये हर किसी को अपनी चपेट में लेता जा रहा है।

बचाव, सावधानी और वैक्सीनेशन ही एकमात्र कोरोना का इलाज है ।

वैक्सीनेशन के बाद भी अपना बहुत ध्यान रखें।ऐसा बिककुल नही है कि आपने वैक्सीन लगवा ली और आप कोरोना से बच गए या फ्यूचर में आपको कोरोना नही होगा ये बिल्कुल गलत है ।

वैक्सीन केवल आपके शरीर में नई एंटीबाडी बनाती है , तथा आपकी इम्युनिटी को बढ़ाती है।जिसका मतलब ये है कि आप इससे लड़ने के लिए सक्षम हो जाते हैं ।पर वैक्सीन लगवाने के ये मतलब बिलकुल नही है कि आपको आगे कोरोना नही हो सकता।

इसलिए ध्यान रखें ,आपको अपने आप की रक्षा खुद करनी है।

जितना हो सके घर से बाहर ना निकले या कम निकले।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

घर में भी लोगो से मित्रों से दो गज़ की दूरी बना कर रखें।

बहुत ही आवश्यक काम पड़ने पर ही बाहर निकले और पूरी सावधानी के साथ निकले।एक बात और ज़िन्दगी से ज्यादा कुछ जरूरी नही इसलिये इस समय घर से बाहर न ही निकले।

किसी भी बुखार को हल्के में न लें ।चार दिन से ज्यादा होने पर बुखार को गंभीरता से ले और अपने डॉक्टर से फ़ोन पर सम्पर्क करके अनुचित स्टेप लें।

कोरोना फेफड़ो पर अटैक करता है।इसलिए घर में एक ऑक्सीमीटर रखें, इससे बुखार वाले मरीज का हर घंटे ऑक्सीजन लेवल चेक करें।

ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होने पर मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं ।

हम सब जान चुके है आज कल के हालात हॉस्पिटल में बेड तथा ऑक्सीजन नही मिल पा रही है।

ऐसे में लोगो का परेशान होना स्वाभाविक है।लोग परेशान हैं ,डरे हुये हैं।किसी को समझ नही आ रहा है कि वे क्या करें ।

कोरोना से बड़े- बड़े लोगो के निधन की खबरे आने से लोग और ज्यादा भयभीत हो रहे हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम लोगो से अपील करते हैं कि वे वैक्सीनेशन में भाग ले और वैक्सीन लगवायें और अपना ध्यान स्वयं रखें।

इस पोस्ट के माध्यम से हम सरकार तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से विनम्र निवेदन करते है कि कृपया कुछ करें।जिससे हमारा देश कॅरोना जैसी महामारी से निजात पाये।

U ALL US

We're dedicated to giving you the very best of Experience.

Leave a Comment

error: Content is protected !!